Shahrukh Khan का 56वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें | वनइंडिया हिंदी

2021-11-02 6

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस मौके पर उनके घर मन्नत (Mannat) को जन्नत की तरह सजाया गया है। घर को दीये और लाइट्स से डेकोरेट किया गया है. शाहरुख खान के घर इस समय खुशियों के ओवरडोज से फुल है। एक तो लगभग महीने भर बाद आर्यन खान (Aryan Khan) की रिहाई और फिर शाहरुख खान का बर्थडे औऱ फिर दिवाली (Diwali) का त्योहार भी। इसके अलावा आर्यन खान का भी बर्थडे आने वाला है। उनका जन्मदिन 13 नवंबर को है। ऐसे में किंग फैमिली के पास कई सारे मौके है सेलिब्रेशन के। वहीं आज शाहरुख के बारे में खास बातें होंगी क्योकि उनका हैप्पी वाला बर्थडे है।

Bollywood actor Shah Rukh Khan. Legendary actor, and the ‘King’ or ‘Badshaah’ of Bollywood turns 56 today. For almost three decades, Khan has managed to mesmerize audiences young and old with his acting, style, personality and of course, the dimples. Over a nearly four-decade career, Shah Rukh has grown to become the world's one of the most influential actors.

#ShahrukhKhan #Birthday #2November

Videos similaires